Trending Now




बीकानेर,एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी व डॉ पन्नालाल पुरोहित योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर का आगाज आज ब्रह्म बगेची में हुआ प्रशिक्षण। योग – अभ्यास का एक प्राचीन रूप जो भारतीय समाज में हजारों साल पहले विकसित हुआ था और उसके बाद से लगातार इसका अभ्यास किया जा रहा है। इसमें किसी व्यक्ति को सेहतमंद रहने के लिए और विभिन्न प्रकार के रोगों और अक्षमताओं से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यायाम शामिल हैं। यह ध्यान लगाने के लिए एक मजबूत विधि के रूप में भी माना जाता है जो मन और शरीर को आराम देने में मदद करता है। दुनियाभर में योग का अभ्यास किया जा रहा है। शिविर के संयोजक पूजा आचार्य ने बताया कि एडवांस योगा प्रशिक्षण शिविर मे महिला व बच्चों के लिए किया गया है शिविर में हर उम्र के व्यक्ति प्रशिक्षण ले सकते हैं आचार्य ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं व बच्चों पर विशेष फोकस किया जा रहा है डॉ. पन्नालाल पुरोहित योग संस्थान के भुवनेश पुरोहित ने बताया कि शिविर में बीकानेर के ख्यातनाम योगा प्रशिक्षक हितेंद्र मारू व प्रो. पर्णव कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के पहले दिन 40 से अधिक बच्चों व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया योग दिवस से पूर्व लगने वाले शिविर में विभिन्न आसनों के बारे में तैयार किया जा रहा है ब्रह्म बगीची में आयोजित योग शिविर सुबह 5:30 से 7:30 तक आयोजित किया जाएगा यह शिविर निशुल्क रखा गया है।

Author