बीकानेर, जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे शक्ति अभियान के तहत ‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन’ एवं ‘मेरा शरीर मेरा अधिकार’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला एवं आमुखीकरण कार्यक्रम बुधवार को रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित की जाएगी।
महिला अधिकारिता, बाल अधिकारिता विभाग तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से आयोजित की जा रही इस कार्यशाला में शिक्षा विभाग के 1 हजार महिला एवं पुरुष शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि यह कार्यशाला दो सत्र में आयोजित होगी। प्रथम सत्र दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा, जिसमें महिला प्रशिक्षु भाग लेंगी तथा द्वितीय सत्र दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा, जिसमें पुरुष प्रशिक्षु भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, महिला एवं बालिकाओं की चुप्पी तोड़ना तथा गुड टच बैड टच के बारे में बताया जाना है। इसके साथ ही पुरुष वर्ग को भी माहवारी स्वच्छता की जानकारी देना, जिससे पुरुष वर्ग महिलाओं में होने वाले अनेक रोगों की रोकथाम कर उन्हे एक स्वस्थ एवं सुखद जीवन व्यतीत करने में सहयोग प्रदान कर सके। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षक गांवों में महावारी स्वास्थ्य एवं सुरक्षित प्रबंधन के साथ-साथ गुड टच बैड टच आदि की जानकारी देंगे।