Trending Now












बीकानेर, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में पात्र लोगों के अधिक से अधिक जॉब कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की संभाग स्तरीय मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन कमेटी की मंगलवार को आयोजित बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने यह निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहरों के सौन्दर्यकरण, स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण जैसे कार्यों में यह योजना अहम साबित होगी। साथ ही इससे शहरों में भी परिवारों को 100 दिन का रोजगार दिया जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि योजना के प्रारम्भ होने से पूर्व सभी आवश्यक स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और संभाग के सभी जिलों के नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करें।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने योजना का समुचित डॉक्यूमेंटेशन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई, जोहड़ पायतान, तालाबों के कैचमेट एरिया की सफाई, पौधारोपण, सम्पत्ति विरूपण, के साथ -साथ अन्य विभागों से कर्न्वेजेस करते हुए कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव लेकर स्वीकृत करवाएं। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड जारी करने के कार्य की प्रगति असंतोषजनक है। इसकी नियमित समीक्षा करते हुए रजिस्ट्रेशन बढ़ाने पर विशेष ध्यान देवें। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
——

Author