Trending Now












बीकानेर,सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणियां और अमर्यादित फोटोज वायरल करने के विरूद्व जिला पुलिस का ऑपेरशन साइबर क्लीन के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसमें अब तक चार जनों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर चलाएं जा रहे अभियान में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में व्हाट्सएप संचालक व दो इसके सदस्य है। कोटगेट पुलिस के मुताबिक 13 जून को परिवादी अब्दुल अजीज ने व्हाट्सएप ग्रुप ‘लाइफ इस ए ऐस के सदस्य द्वारा अमार्यादित व आपत्तिजनक टिप्पणी करने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का परिवाद दायर किया था। कोटगेट थाना पुलिस ने अमर्यादित पोस्ट करने वाले की जानकारी जुटाई। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि उक्त ग्रुप के ग्रुप एडमिन जेलवेल रोड निवासी मनोज गौड़ व वकीलों की गली निवासी प्रियंक मोदी है। जबकि ग्रुप सदस्य आदर्श कॉलोनी निवासी प्रताप नन्दा ने इस ग्रुप में किसी धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी व छायाचित्र पोस्ट किए हुए है। इन तीनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सोमवार रात जेएनवीसी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीबीएम अस्पताल के एकाउंटेंट दीनदयाल खडग़ावत को गिरफ्तार गया था।

Author