बीकानेर,अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने सरकार को देगी मांग पत्र
1 सोलर कंपनियों में कैद वन्य जीवों को भी मारकर जमीन में खेजड़ी की तरफ दफनाने की पूरी आशंका है हमे सभी प्लांट की शर्च ऑपरेशन करने की अनुमति जिला प्रशासन दे जिसमे वन विभाग डॉग एक्सपर्ट टीम पुलिस राजस्व विभाग साथ रहे ।ताकि हिरणो को लाशें बरामद की जा सके। वन विभाग जनगणना वर्ष 2010 11 के आकड़ो में हजारों हिरण थे ।
2 सोलर प्लांट के लिए खरीद की गई या किराये पर ली गई जमीनों पर हजारों खेजड़ी रोहिड़ा के पेड़ आज जो खड़े है वीडियोग्राफी व नम्बरिंग करवा कर उनकी सुरक्षा तय हो
3बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्रो से लगते गांव ढाणियों के आसपास खेजड़ी मरुस्थलीय वनस्पति व वन्य जीव व पक्षियों की संख्या ज्यादा है इन क्षेत्रो में सोलर नही लगे बजड जमीन पर लगे अगर कोई आवास है वहा सोलर लगाने से लोगो को पलायन करने की नोबत आएंगे
4 सोलर प्लांट के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत भूभाग इस क्षेत्र में ग्रीनबेल्ट सोलर नीति में घोषित किया जावे ताकि पर्यावरण का अब तक जो।नुकशान हुवा है वन्य जीवो के नैचुरल आवास उजाड़े है उसकी पूर्ति अभयारण बना कर की जावे
5 सोलर नीति में पर्यावरण noc की आवश्यकता नही बताई गई है परंतु बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्रो में जगलो से ज्यादा वन्य जीव व पेड़ है अतः कार्य शुरू करने से पहले वन्य जीव संस्थान देहरादून से अनुमति के बिना कार्य शुरू ना हो
6 सोलर से बढ़ने वाले तापमान के कारण आसपास के क्षेत्र में कोई वनस्पति नही उग पाएगी पशु धन के चारागाह खत्म हो जायेगे सोलर प्लांट धोने के लिए झलक दोहन होगा इस पर स्थानीय लोगो को पलायन करने की नोबत आएगी इसके लिए सरकार नीति बनाई
7 नाड़ी जोहड़ पायतन गौचर भूमि की जमीन को प्रशासन ने सोलर माफिया के साथ मिकर खुर्दबुर्द की सूचना आ रही है इसकी जांच व भौतिक सत्यापन करवाया जावे
8 अगर पानी के भाव नाड़ी के पायटन या किसी जल भराव क्षेत्र को नस्ट किया है तो जल प्रबधक अधिकारी से सेटेलाइट नक्से से मैच की रिपोट dm जोधपुर को पैसे करे
9फलौदी लोहावट बाप क्षेत्र जहां भी सोलर प्लांट लगे है प्लांट लगने से पहले का सैटेलाइट मानचित्र में पेड़ो की संख्या व लगाने के बाद कि फ़ोटो मिलान कर काटे गये पेड़ो का आंकलन कर कंपनियों से फंड वसूल कर पर्यावरण नुकशान की भरपाई का लिखित समझौता किया जावे
10 पत्रक्रमांक36/2022दिनांक28/4/22 जो अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने cm साहब व dm जोधपुर adm फलौदी व sdm बाप को दिया था अब तक उस पर क्या कार्यवाही हुवी लिखित में जबाब
उपरोत मांगो के अलावा भी कोई मांग है तो शामिल करें और गुरु जी रजिस्टर्ड सस्था के लेटर पर देवे मांग पत्र एक ही हो जब तक सबका जबाब नही सघर्ष जारी रहेगा
मांग पत्र में सम्मिलित करने बाबत
आदरणीय जाम्भा श्री महंत भगवानदास जी महाराज
शिवराज बिश्नोई प्रवक्ता अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा रजि.9799320929