
बीकानेर,आज वर्ल्ड ब्लड डोनर डे है. क्या आप जानते हैं कि एक ब्लड ग्रुप ऐसा भी है, जो बहुत रेयर है. इस रक्त समूह की खोज सबसे पहले बंबई में वर्ष 1952 में डॉक्टर वाई एम भेंडे द्वारा की गई थी, जिसके चलते इस ब्लड ग्रुप का नाम ‘बॉम्बे रक्त समूह’ पड़ा. इस ब्लड ग्रुप को Hh और oh रक्त समूह भी कहते हैं. बॉम्बे ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A, B, और O ब्लड ग्रुप वाले को ब्लड दे सकता है. परन्तु इनसे ब्लड ले नहीं सकता है.