बीकानेर,सोमवार दोपहर बाद बीकानेर में आधे घंटे की झमाझम बारिश ने मौसम बदल दिया। तेज फुहारों के साथ हुई इस बारिश के दौरान कुछ देर तेज हवाओं ने अचानक से तूफान भी आया लेकिन कुछ देर बाद ही हवा की रफ्तार कम हो गई। पिछले कई दिनों से 42 से 45 डिग्री के बीच चल रहा तापमान अब अचानक लुढ़कने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है।
दरअसल, सोमवार दोपहर तक तेज धूप थी लेकिन ढाई बजे बाद बादलों ने मंडराना शुरू कर दिया। इसके बाद भी ये उम्मीद नहीं थी कि बारिश होगी। करीब तीन बजे बारिश शुरू हुई जो काफी तेज थी। आधे घंटे से ज्यादा बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कुछ जगह छोटे छोटे ओले भी गिरने की सूचना है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बीच में ही तेज हवा चलने से समय सीमा कम रही, अन्यथा बादल कुछ देर और बरस सकते थे। तेज हवा का सिलसिला भी करीब दस मिनट तक चला, जिससे भारी भरकम पेड़ के तने भी हिलने लगे। कई घरों की छत पर रखा सामान भी उड़ गया है। हालांकि कहीं से किसी अनहोनी की सूचना अब तक नहीं है। उम्मीद से ज्यादा हुई इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है। इन दिनों किसानों को अतिरिक्त पानी की जरूरत है। नहर विभाग से पानी नहीं मिलने से नाउम्मीद हुए किसानों को अब कुछ पानी मिला है।