Trending Now












बीकानेर,आज सुबह सुबह प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है, इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और 5 जिलों में हल्की बारिश और तेज आंधी की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक करीब 50 किमी की रफ्तार से तेज आंधी इस दौरान चल सकती है..

मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर कोटा, बारां,सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और आस पास के इलाकों में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाने की उम्मीद है. कल से करीब आधा दर्जन जिलों में प्री मानसून और इंद्रदेव की मेहरबानी दिखाई दे रही है. बीते कुछ घंटों में बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा 115 एमएम बारिश दर्ज की गई तो वहीं उदयपुर के सलूंबर में भी 111 एमएम बारिश दर्ज की गई.

देश में मानसून को दस्तक दिए हुए करीब 15 दिनों का वक्त बीत गया है लेकिन मानसून एक तरफ कर्नाटक में अटका हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात पहुंच चुका है. राजस्थान में अगर बीते दिन की बात की जाए तो अभी तक प्री मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है, गई थी, लेकिन बीते दिन आधा दर्जन जिलों में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दर्ज दी है. हालांकि बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान की बात की जाए तो अधिकतर जिलों में फिलहाल गर्मी का सितम बरकरार है. बीते 24 घंटों में अधिकतर जिलों दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

Author