Trending Now












चूरू, जिला मुख्यालय पर नायब शहर इमाम सय्यद अबरार अहमद कादरी के नेत्रत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमे नुपुर शर्मा एंव नविन जिंदल द्वारा पैग़म्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद (सल.) पर की गयी अमर्यादित शब्द व् गलत भाषा का इस्तेमाल किये जाने पर गिरफ्तारी की मांग व् सरकार द्वारा न्यायिक कार्यवाही किये जाने हेतु राष्ट्रपति से आग्रह किया गया। नायब शहर इमाम सय्यद अबरार अहमद कादरी ने कहा की पैगम्बर ए इस्लाम पूरी मानवता के लिए शांति का संदेश लेकर आये थे। व् हमेशा आपसी भाईचारे का पैगाम दिया और अन्य किसी भी धर्म के देवी देवताओं पर तल्ख टिप्पणियां करने के लिए हमेशा मुसलमानों को मना किया उनके चरित्र पर ऐसे समाज कंटकों द्वारा गलत व् विवादित बयान देना कभी भी बर्दाश्त नहीं होगा। शहर काजी अहमद अली शाह ने कहा कि विवादित ब्यान एक दूसरे के धर्म पर देना हमारे भारत की संस्कृति नहीं है। हमारे यहाँ बड़े बुजुर्गों को भी मान सम्मान से बोला जाता है। सस्ती लोकप्रियता पाने और गन्दी राजनीति करने के लिए देश का माहोल खराब किया जा रहा है। हम देश का माहोल खराब नहीं होने देंगे और हमेशा आपसी भाईचारा कायम रखेंगे। इस मौके पर मौलाना अब्दुल जब्बार, मौलाना हाफिज अब्बास, हाजी याकूब थीम, हाजी सलीम मुत्व्वली, एडवोकेट हाकिम खां, अभिनेता इमरान खोखर, मोहम्मद अली पठान आदि सहित विभिन्न जातियों के गणमान्य बुजुर्ग लोग और शहर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Author