Trending Now




बीकानेर,आज पंचायत समिति बीकानेर के कांफ्रेंस हॉल मे श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ के संरक्षकों का छःमाही सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन मे उपस्थित सभी संरक्षकों ने एक स्वर मे समाज के सभी बंधुओं से एकजुट होकर महासंघ को छात्र सदन के निर्माण मे सहयोग करने का आह्वान किया. अध्यक्ष श्री भंवर लाल व्यास ने महासंघ द्वारा इस कार्यकाल मे अभी तक की गई गतिविधियों की जानकारी देते हुए भावी गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी भी दी. श्री व्यास ने बताया कि उनकी कार्यकारिणी सधे हुए कदमों से ऐसी परियोजना पर काम कर रही है ताकि आने वाले वर्षों मे महासंघ को स्ववित्त पोषी सशक्त संस्था बन जाए और बीकानेर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर कम से कम एक एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान चलाया जावे.
महासंघ कार्यकारिणी के संरक्षक मण्डल मे शामिल श्री शंकर लाल व्यास, श्री श्रीधर शर्मा, श्री कामेश्वर प्रसाद सहल, श्री खेताराम तावनियां, डॉ श्री मोहनलाल जाजडा और डॉ श्री पवन दाधीच ने अपने आशीरवचन दिये.
महामंत्री श्रीमती पल्लवी शर्मा ने आपसी सद्भाव और सहयोग से आपस मे रिश्तों के फूल खिलाने का आग्रह किया.
संरक्षक श्री पाराशर नारायण शर्मा ने महासंघ भूमि के ले आउट और छात्र सदन के लोवर ग्राउंड फ्लोर के साथ ग्राउंड फ्लोर के नक्शे को भी विस्तार से समझाया. सभी संरक्षकों को दो जिम्मेवारी हमेशा याद रखने का आग्रह किया, पहली प्रत्येक दो वर्ष बाद महासंघ अध्यक्ष का चुनाव करवाना और दूसरी प्रत्येक छः महीने बाद संरक्षकों का सम्मेलन करवाना.
उपस्थित संरक्षकगण श्री आशाराम जोशी, श्री कुंदन बोहरा, श्री ललित शर्मा, श्री महेश शर्मा, श्री ओंकार शर्मा, श्री संजय गोड, श्री लोकेश चतुर्वेदी, श्री रमेश पारीक, श्री सुन्दर लाल पारीक, श्री गोविंद प्रसाद पारीक, श्री बलदेव सारस्वत, श्री शिवलाल पंचारिया, श्री मघाराम उपाध्याय, श्री किशन पारीक, श्री सुरेंद्र पाल शर्मा, श्री लालचंद गोड, श्री जगदीश प्रसाद शर्मा, श्री सुशील शर्मा, श्री सत्य नारायण शर्मा, श्री ओम प्रकाश शर्मा, जुगल किशोर शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. कोषाध्यक्ष जय दयाल पंचारिया ने भी अपने सुझाव दिये. एम एन शर्मा ने कार्य व्यवस्था को सम्भाला.
सभी ने साथ बैठ कर सहभोज का आनंद लिया.

Author