Trending Now












बीकानेर, म्यूजियम चौराहे पर रात को नींम के विशालकाय पेड़ विकास और सौंदर्यकरण के नाम पर वन विभाग की परमिशन से काटे गए जब की आवश्यकता नहीं थी जिला कलेक्टर कार्यालय में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि कौन काट रहा है हमने कोई परमिशन नहीं दी है। यूआईटी ने भी अपना पल्ला झाड़ा इस बीच दारू पिए हुवे कर्मचारियों ने आमजन को धमकाया पुलिस कंट्रोल रूम को टेलीफोन करने पर गस्ती टीम ने इसकी सूचना सदर थाने में देने के लिए कहा जब आम जनता और पर्यावरण प्रेमी सदर थाने पहुंचे तो सदर थाने के एएसआई गाड़ी का ड्राइवर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और एफ आई आर दर्ज करने और अप्लीकेशन लेने से मना किया आईजी निवास की दीवार लगती हुई जगह पर इतनी बड़ी वारदात हो जाना और सदर थाने में फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार होना जिला कलेक्टर को पता नहीं रहना और पेड़ काटने जैसी वारदात होना परमिशन नहीं दिखाना ऐसी घटना बीकानेर के लिए शुभ संकेत नहीं है बीकानेर में सौंदर्यकरण के नाम पर तुलसी सर्किल पर भी पूर्व में हजारों पेड़ काटे गए उनके बदले एक भी पेड़ विकसित नहीं कर पाए सड़कों के बीच गमले लगाकर पेड़ लगाने में करोड़ों रुपए हर साल खर्च करते हैं परंतु उनका रिजल्ट जीरो रहता है विभाग पेड़ काटने में जितनी तत्परता दिखाता है  उतनी पेड़ों को लगाने में नहीं दिखाता है बीकानेर को विरान कर दिया है प्रशासन ने कभी यूआईटी तो कभी नगर निगम तो कभी जिला कलेक्टर कभी वन विभाग यह सब विभाग केवल पेड़ काटने का काम करते हैं बीकानेर में सारी सड़कें बीना पेड़ वीरान पड़ी है कहीं पर पेड़ नहीं है सौंदर्यकरण के नाम पर ऐसे हजारों पेड़ कटते। शिवराज विश्नोई प्रवक्ता अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा

Author