Trending Now




बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य व प्रदेश मंत्री अरुण कुमार व्यास ने शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर को ज्ञापन प्रेषित कर 21 जून योग दिवस के अवसर पर शिक्षकों को अपने मूल पदस्थापन स्थान पर उपस्थिति देने से मुक्त करने की मांग की है।

संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के अनुसार हर वर्ष की भांति इस बार भी ग्रीष्मावकाश 24 जून तक निर्धारित किया गया है समस्त शिक्षक लगभग 2 सालों से पहली बार अपने दूरस्थ परिवार जनों से मिलने के लिए गए हुए हैं वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर प्रत्येक शिक्षक को अपने मूल पदस्थापन स्थान पर योग दिवस के दिन उपस्थित रहने के लिए पाबन्द किया गया है जो कि शिक्षकों के लिए निराशाजनक निर्णय है संगठन के प्रदेशमंत्री अरुण व्यास ने बताया कि पहले से ही ग्रीष्मावकाश में कटौती की गई है उसके उपरांत भी 21 जून को विद्यालय आकर 24 जून को फिर विद्यालय आना यह शिक्षकों के ग्रीष्मावकाश की अवधि में और कटौती का संकेत है अधिकांश शिक्षक बाहरी जिलों से एवं स्थानीय भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं जिससे वे इस अवकाश अवधि में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन इस प्रकार के निर्णय से सभी शिक्षक आक्रोशित हैं तथा पूर्व की भांति किसी भी विद्यालय में योग दिवस के दिन उपस्थिति का प्रावधान करने की आशा करते हैं।
संगठन की बीकानेर महिला मंत्री चन्द्रकला भादाणी ने बताया कि अधिकांश महिला शिक्षिकाएं इस अवकाश की अवधि में ही अपने परिवार जनों की एवं बच्चों की देखभाल अच्छी तरह से कर सकती है सरकार के इस निर्णय से महिला शिक्षकों को भी अपने परिवार जनों को छोड़कर पुनः कर्तव्य स्थल पर आना पड़ेगा जो कि उनके लिए बहुत ही परेशानी पूर्ण है
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि इससे पूर्व वर्षों में भी शिक्षा विभाग द्वारा सभी शिक्षकों को राजस्थान राज्य के किसी भी जिले में स्थित विद्यालयों में योग दिवस के दिन उपस्थिति देने के लिए आदेश जारी कर राहत प्रदान की गई थी । लेकिन इस बार शिक्षकों को अपने मूल पदस्थापन स्थान वाले विद्यालय में उपस्थिति हेतु बाध्य किया जा रहा है जो कि शिक्षकों के साथ में अन्याय है संगठन की शिक्षा विभाग से यह मांग है कि इस वर्ष भी गत वर्षों की भांति शिक्षकों की उपस्थिति 21 जून को अपनी सुविधानुसार किसी भी विद्यालय में उपस्थिति देकर योग दिवस मनाने के आदेश जारी करवाने के

Author