बीकानेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उदयपुर चिंतन शिविर के नव संकल्पों और नव चेतना के प्रस्तावों पर विस्तारित चर्चा और सुझाव हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में आज 12 जून को धरणीधर सभागार में आयोजित की गई
कार्यशाला की शुरआत वन्दे मातरम से हुई और राष्ट्रगान से सम्पन हुई
कार्यशाला में सबकी बातों और सुझावों को सुनते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि संगठन के आमूलचूल परिवर्तन करने के पीछे कांग्रेस की मंशा है कि जो व्यक्ति लगातार कांग्रेस के लिए कार्य कर रहा है और आज तक बिना किसी स्वार्थ के कार्य करता आ रहा है उसको भी मौका मिले साथ ही नए लोगो को जोड़ने से कांग्रेस की आंतरिक ताकत में भी इजाफा होगा और आप सभी आश्वश्त रहे कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के हर जायज कार्य सम्पन होंगे ये मेरा आपसे वादा है और संगठन को बेहतरीन बनाए जाने के जो आपके बहुमूल्य सुझाव है वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बड़े नेताओं को पेश कर उन पर अमल करवाने की पूरी चेष्टा करूँगा
काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि सरकारें संगठन के बूते बनती है और सरकार का दायित्व होता है कि वो अपने जमीनी कार्यकर्ता की बात को मान को महत्व देवे और आज तक कांग्रेस ही ऐसा करती आई है कांग्रेस जब जब सत्ता में आई तब तब उसने अपने कार्यकर्ताओं के व्यक्तिगत और सार्वजनिक कार्यो को प्राथमिकता दी है और आगे भी उनके कार्य प्राथमिकता से पूर्ण होंगे
राज्य मंत्री श्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि आज की कार्यशाला की गंभीरता जता रही है कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही अपने संगठन को मजबूत करने हेतु कितना चिंतित है आज जो सुझाव आये है उन पर अमल करके ही पार्टी इस देश को पुनः बचा सकती है
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि पार्टी का नव चेतना संकल्प इस बात को लेकर गंभीर है कि संगठन में हर व्यक्ति के कार्यो का मूल्यांकन हो और जो पार्टी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर रहा हो उसको सत्ता और संगठन दोनो में उचित भागीदारी मिले
प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला ने कार्यशाला में प्रदेश के और उदयपुर दोनो के ही प्रस्तावों और कार्ययोजना पर बिंदुवार अपनी बात रखते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों से उन पर उनके सुझाव और प्रतिक्रिया को मांगा
संचालन करते हुए शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि कार्यकारिणी में जो भी व्यक्ति पदाधिकारी बने उसकी प्राथमिकता संगठन में होनी चाहिए किसी भी व्यक्ति विशेष में नही
कार्यशाला को नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झवर, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, मगन पणेचा, रमजान अली कच्छावा, पूर्वं न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद वरिष्ठ कांग्रेसी आदूराम जी भाटी, हजारी देवड़ा,मुकेश राजस्थानी,कन्हैयालाल कल्ला, अब्दुल मजीद खोखर,सोहन चौधरी,अरविंद मिड्ढा,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़, देहात महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास, यूथ अध्यक्ष फरमान कोहरी, यूथ अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उमा सुथार,मुमताज़ बानो, प्रदेश सेवादल संगठक कमल कल्ला, साजिद सुलेमानी, जिला उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, दिलीप बांठिया,अयूब अली सोढा, महासचिव आंनद जोशी, ललित तेजस्वी, नितिन चड्ढा, सुभाष स्वामी, नंदलाल जावा, रूपकिशोर व्यास, पार्षद आज़म अली, पार्षद मनोज किराडू, पार्षद शांतिलाल मोदी, पार्षद प्रफुल्ल हटिला, पार्षद किशन तंवर,पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, पार्षद दुर्गादास छंगाणी,पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, पार्षद मनोज नायक, महिला नेत्री सुषमा बारूपाल हबीबा चौधरी, मुमताज़ शेख, सरोज सहगरा, रिपुदमन सिंह, एससी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा, डॉ मिर्जा हैदर बेग, सचिव शिव गहलोत, विकास तंवर राहुल जादुसांगत, टीकूराम मेघवंशी, मनोज चौधरी, एजाज पठान, राजेश दाधीच, श्याम कुमार तंवर, राजेश आचार्य, रवि पारीक, रवि पुरोहित, मोहम्मद सरीफ समेजा जयदीप सिंह जावा तोलाराम सियाग राजेश आचार्य, चंद्रशेखर चावरिया, अत्ता हुसैन कादरी,पूर्व पार्षद गजानन्द शर्मा,पप्पू गुर्जर, अहमद अली भाटी, ने अपने सुझाव रखते हुए संबोधित किया
इस अवसर पर राजपाल पुनिया, मुनीर अहमद कुरेशी,राकेश सांखला, ताहिर हसन कादरी, सोहन राव, कमल साध,अनारदिन गौरी, देवकिशन गहलोत,मोहम्मद आरिफ भुटा, सुनील सारस्वत,सोनु बरसा सुनील गेदर,हाजी खा, हेमंत किराडू, नंदकुमार आचार्य, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद थे