बीकानेर नोखा के रासीसर गांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने गांव में रोही वाले हनुमान जी सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर मिशन 363 के तहत 363 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कल्पतरू का वृक्ष लगाकर वहाँ पौधारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मन्दिर समिति की तरफ से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का शॉल साफा और माल्यार्पण ओर प्रतीक चिन्ह भेंटकर कर स्वागत किया गया। पर्यावरण संरक्षण के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान समय के कोरोना काल में हमने ऑक्सीजन की कमी को पहली बार जीवन में महसूस किया तब पता चला कि ऑक्सीजन कितनी महत्वपूर्ण है। ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों लोगों की कोरोना काल के दौरान मौत के मुंह में समा गए। विधायक बिश्नोई ने बताया कि सैकड़ो साल पूर्व मां अमृता देवी सहित सैकड़ो पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ बचाने के लिए 363 शहीदों ने अपना बलिदान दे दिया और अपना सर्वस्व निछावर न्योछावर कर दिया। विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि एक पेड़ अपने पूरे जीवनकाल के दौरान हमें ऑक्सीजन देता है, साथ ही उस की पत्तियों से हमें औषधि मिलती है और वही पेड़ हमें छाया के साथ साथ अनेक प्रकार का सुख प्रदान करते हुए जब वही पेड़ समाप्त होता है तो उसकी लकड़ी भी हमें काम आती है। मंदिर कमेटी के सदस्य सीआई मदनलाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जो पेड़ पौधे लगाए गए हैं उनमें पानी के लिए बूंद बूंद सिंचाई पद्धति के लिए से सभी पेड़ों को जोड़ा गया है साथ ही वहां पानी के लिए मोटर लगाकर पेड़ों में सुबह और शाम के समय पानी दिया जाएगा ताकि उन्हें समय पर पानी उपलब्ध हो सके और पानी की बर्बादी भी नहीं हो सके। समाजसेवी रामनिवास सीगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्पतरु, खेजड़ी, नीम, सहजन, पीपल सहित अनेक प्रकार के 363 पौधे लगाए गए हैं उनकी सुरक्षा के लिए लोहे की जाली के मजबूत ट्रीगार्ड बनाये गए ताकि पौधों को पशु नुकसान न पहुंचा सके उनकी पर्याप्त देखभाल के लिए ग्रामीणों को नियुक्त किया गया है।पौधारोपण कार्यक्रम में महिला पुरुष युवाओं और बच्चों की उपस्थिति से वहाँ मेले जैसा माहौल बना हुआ था। पौधों के पानी के लिए मोहन लाल खिचड़ के नलकूप से व्यवस्था की गई है जिससे बराबर पानी की आपूर्ति की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरिराम बिश्नोई, डॉ हेमंत सीगड़, प्रधानाध्यापिका आशारानी, डॉ रामेश्वर लाल सीगड़, सरपँच प्रतिनिधि मनोज राणा, जगदीश, निर्मलकुमार, सुनील कुमार राजस्थान पुलिस, मांगीलाल मण्डा, सोहन सिंह राजपुरोहित, रामसिंह, अधिवक्ता अखाराम मेघवाल, रामलाल सोनी, भेरदास साध, रामस्वरूप सीगड़ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर भामाशाह कुलदीप सिंह चौधरी का सम्मान किया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक