Trending Now




हेमेरां,भारतीय प्रशासनिक सेवा में नव चयनित गांव की बेटी प्रज्ञा जाट का शनिवार को पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने नौरंगदेसर पहुंचकर सम्मान किया।पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल नौरंगदेसर स्थित आईएएस प्रज्ञा के निवास पर पहुंचे और उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया।इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर जिले के गांव से हर क्षेत्र में प्रतिभा आगे बढ़ रही हैं। नौरंगदेसर गांव की होनहार बेटी प्रज्ञा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर अपनी मातृभूमि का नाम रोशन किया है।पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य की कांग्रेस सरकार के शासन में गांव स्तर तक महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं, जिसके दूरगामी सफल परिणाम आने वाले भविष्य में सामने आएंगे। आशा करता हूं कि हमारे गांव की बेटियां और बेटे आने वाले समय में अच्छी तालीम हासिल कर ना केवल राजस्थान बल्कि समूचे देश में अपनी मातृभूमि का नाम रोशन करेंगे।नापासर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा, बृजलाल लेघा, रिटायर्ड नायब तहसीलदार रामनारायण कूकणा, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने आईएएस प्रज्ञा जाट, उनके पिता रामचंद्र जाट,चाचा रामेश्वर चौधरी व गिरधारी कूकणा को शुभकामनाएं दीं।

Author