Trending Now












बीकानेर,अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ने के लिए शहर में अपने घर के आसपास ही कॉलोनी जैसा माहौल मिल सकेगा। शहर में ट्रैफिक के शोर और दूसरे व्यवधानों के चलते बाहरी इलाकों में स्थित रिडिंग रूम कम लायब्रेरी में पढना पुरूष अभ्यर्थियों के लिए तो एकबारगी फिर भी संभव हो सकता है लेकिन महिलाओं के लिए ये एक और बड़ी चुनौती है। ऐसे में शहर के जैन पब्लिक स्कूल के पास माली समाज भवन के सामने नवनिर्मित स्टडी पॉईंट लायब्रेरी ने अभ्यर्थियों की ये मुश्किल भी आसान कर दी है।परकोटे के नजदीक और शांत माहौल में स्थित स्टडी पाईंट लायब्रेरी पूर्णत: वातानूकुलित है। छात्रों के बैठने के लिए आरामदायक स्टडी कैबिन, फ्री वाई-फाई, अखबार और अन्य पठनीय सामग्री, पीने के लिए आर.ओ के शुद्ध पानी की उपलब्धता है। सुबह 07 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक खुली रहने वाली इस लायब्रेरी से आवागमन के लिए ऑटो आदि की भी बेहतर कनेक्टिविटी है। लायब्रेरी में अपनी जगह बुक करवाने के लिए इन नम्बर पर सम्पर्क करें : 8306427273

Author