बीकानेर,आज बजरंग धोरा विकास समिति द्वारा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर स्वर्गीय पुजारी श्री ओम प्रकाश जी दाधीच एवम उनकी धर्म पत्नी स्वर्गीय सरला देवी दाधीच की प्रेरणा से गायो को गर्मी से राहत के लिए तरबूज का भोग लगाया गया जिसके अंतर्गत गौ माताओं को 2 गाड़ी तरबूज शिव गोरख गोशाला में खिलाये। समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि तरबूज गर्मी में अत्यधिक ठंडा व पोष्टिक होता है जो गऊ माता को गर्मी से राहत दिलाता है, आशीष दाधीच ने यह भी बताया कि पिछली बार निर्जला एकादशी पर गायो को गुड़ का शर्बत पिलाया गया था। बजरंग धोरा विकास समिति गौ सेवार्थ निरंतर कार्य करती रहती है। इस कार्यक्रम में मलजी सुथार,ललित मोहन जांगिड,अजय अग्रवाल,महादेव ओझा,वासुदेव सुथार,मदन स्वामी, रमेश जीनगर,आनंद व्यास,दिनेश आचार्य,पवन बंसल,एन के जोशी, महेश भाटी,किशन सिंह,अनिल सहाय,गिरधर अग्रवाल,ओम प्रकाश राजपुरोहित,मयंक शर्मा,संजय जोशी,मनोज पालीवाल,नरपत,मोहित स्वामी,गोविंद शर्मा,मनोज भास,चेनेंद्र,नटवर करनानी आदि का सहयोग रहा।
अनुज दाधीच ने बताया गोशाला में पवन , गौरव, मूलाराम, नृसिह,अशोक,गिरिराज,चुनीलाल,राम,सुनील,रघुनाथ आदि साथ रहे