बीकानीर,बटुक भैरव जयन्ति के अवसर पर शुक्रवार मंदिरों के साथ घरों में भी बटुक भैरव की पूजा अर्चना हुई। बारह गुवाड़ चौक स्थित भैरव दरबार रमक झमक में बटुक भैरव की विशेष पूजा अर्चना हुई। बटुक भैरव मंत्र ‘ॐ ह्रीं बटुकाय आप दुधारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ॐ’का पंडितों ने जाप किया। साथ ही
भैरव चालीसा व बटुक भैरव के 108 नामों से पुष्प से अर्चन किया गया विशेष रूप से गुड़ का हलवा,गुड़ की लापसी,टॉफी बिस्किट भैरव नाथ को भोग लगाया गया। श्रद्धालुओ ने भैरव स्तुति,भैरुं मतवाला,भय हर भैरव दीन दयाल व सिद्ध तूम्बडी जैसे अनेक भजनों को गा कर बटुक भैरव को रिझाया गया। भैरव साधक प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ के सानिध्य में भैरव नाथ की महा आरती सम्प्पन की गई। ओझा ने भैरव नाथ की स्तुति में ‘करो सुख सम्पति में सबकी सीर,बैरी को भी सज्जन करदो नित जिमाओ खीर’ जैसे दोहावली भैरवनाथ के समक्ष गा कर सबकी खुशहाली की प्रार्थना की।