Trending Now












बीकानेर, जापान के टोक्यो शहर में दुनिया के सबसे बड़े खेले के महाकुम्भ यानी ओलम्पिक गेमस का आग़ाज़ हो चुका है देश का हर शख़्स अपने अपने अन्दाज़ में शुभकामनाएँ दे रहा है ओर ये उम्मीद कर रहा है को इस बार देश के नाम कई मेडल ओर जीत का इतिहास लिखा जाएगा ऐसे में शुभकामनाओं का दौर जारी है बीकानेर के एक कलाकार ने अपने अनोखे अन्दाज़ में गोलगप्पों से लिख लिख दिया ओलम्पिक जीत का अनोखा संदेश। आज पूरे देश में पीएम मोदी से लेकर हर आदमी ओर खिलाड़ियों की ज़ुबान पर एक ही शब्द है वो है INDIA ओर इसके ओलम्पिक में जीत के लिए दी जाने वाली दुआओ का । ऐसे में बीकानेर में एक शख़्स ने अपनी आर्ट के ज़रिए कुछ ऐसा ही अनोखे अन्दाज़ में संदेश लिखकर खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएँ दी हैं । इस शख़्स का नाम धर्मेंद्र अग्रवाल है जो अपने खाना ओर अलग अलग व्यंजन बनाने के ऐसे अनोखे कारनामों से लिम्का बुक ओर वर्ल्ड रिकोर्ड में अपना नाम लिखवा चुके है।धर्मेंद्र ने इस बार ओलम्पिक गेम्स को देखते हुए अपने देश भक्ति ओर खेलो के प्रति दीवानगी की हद को देश के सामने रखा है हज़ारों की संख्या में रंग बिरंगे गोलगप्पे बनाए ओर उन गोलगप्पों से ओलम्पिक का सिम्बल ओर उस पर ओलम्पिक 2021 को अंकित का शुभकामनाओं भरा संदेश लिखकर खिलाड़ियों को अपने अन्दाज़ में हौसला बढ़ाते दिखाई दिए। धर्मेंद्र का कहना है की उन्हें खेलो से प्यार है ओर देश में जब भी कोई बड़े खेल हो वो हमेशा देश के खिलाड़ियों उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ करते है इस बार भी किया है वही लोग भी धर्मेंद्र के इस कारनामे को देख काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे है ।

Author