Trending Now












बीकानेर,आईजी ऑफिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेएनवीसी पुलिस ने दो क्रिकेट बुकियों को रंगे हाथों धर दबोचाहै। आरोपियों की पहचान वल्लभ गार्डन निवासी 34 वर्षीय प्रमोद खत्री पुत्र गिरधारी लाल व घड़सीसर निवासी 19 वर्षीय वली मोहम्मद पुत्र शौकत अली कै रूप में हुई है। आरोपियों ने गिरीराज व्यास व विष्णु चायल से क्रिकेट बुक की लाइन लेना बताया है।

दरअसल, बीती रात आईजी ओमप्रकाश पासवान की टीम ने तिलकनगर स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा कराए जाने की सूचना आईजी को दी थी। इस पर आईजी पासवान ने जेएनवीसी पुलिस को तुरंत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। सब इंस्पेक्टर मनोज यादव मय टीम ने तिलक नगर के संदिग्ध मकान में दबिश दी। मकान की दूसरी मंजिल में दो शख्स सट्टा करवाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। आरोपियों ने अपनी पहचान प्रमोद खत्री व वली मोहम्मद के रूप में बताई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 29 मोबाइल फोन, एक सैमसंग टेबलेट, दो लाइन पेटी, एक लैपटॉप, एक वॉइस रिकॉर्डर, 4 मोबाइल फोन चार्जर व 1530 रूपए नगदी मिले हैं। आरोपियों के पास मिले रिकॉर्डर में सट्टे की रिकॉर्डिंग भी मिली बताते हैं। वहीं गिरीराज व्यास व विष्णु चायल का नाम भी सामने आया है। आरोपियों ने स्पष्ट तौर पर दोनों से लाइन लेना बताया है। अब पुलिस दोनों से लाइन के बयान की पुष्टि कर रही है। बता दें कि बीती रात दक्षिण अफ्रीका व भारत के बीच आईपीएल मैच चल रहा था। उसी में यह सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक द्यूत अध्यादेश, 1949 की धारा 3 व 4, 420 व 120 बी आईपीसी, आईटी एक्ट 2008 की धारा 66बी व 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देश पर कार्रवाई करने वाली सब इंस्पेक्टर मनोज यादव मय टीम में एएसआई बनवारी लाल, कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल विक्रमसिंह, चालक झाबरमल व महिला कांस्टेबल माया शामिल थी।

Author