Trending Now




बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल से मुलाकात करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के नाम 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर निदेशक अग्रवाल का साफा पहनाकर व मां सरस्वती की तस्वीर भेंट करके  स्वागत किया गया। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया की ज्ञापन में राज्य के सभी पंचायत सहायकों को नियमित करने व इनका समायोजन शिक्षा विभाग में करने, राज्य में सभी विभागों में तबादले खुल गए इसलिए अब टीएसपी ओर नॉन टीएसपी क्षेत्र के तृतीय श्रेणी शिक्षको की बिना डिजायर के जल्द तबादला सूची जारी की जाएं व प्राचार्य व उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने, यूडाइस ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 30 जून करने, शिक्षको को गैर शैक्षिक कार्यों में नहीं लगाने, सत्र 2012-13 की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पात्रता सूची आरपीएससी मेरिट से बनाने, वरिष्ठ अध्यापक का अंतर मंडल तबादला होने पर वरिष्ठता विलोपन नहीं करने व निदेशालय की ओर से जारी योग दिवस पर विद्यालय में उपस्थिति देने की जगह वर्तमान में ग्रीष्मकालीन अवकाशों में निकटतम स्कूल में भाग लेकर योग दिवस मनाने की अनुमति देने की मांग की गई।

निदेशक अग्रवाल ने सभी मांगो पर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। ज्ञापन देने वालों में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, पंचायत सहायक संघ के प्रदेश संयोजक रामजीत पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर यादव, महेश चंद शर्मा, सुरेंद्र रावत, बलवंत कुमार, राजेश चौधरी, खेमचंद चौधरी, सुनील चौधरी, पंकज जाखड़, सीता राम डूडी आदि मौजूद रहें।

Author