Trending Now












जयपुर: राजस्थान में 4,588 पदों के लिए 22 जून को होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा एक बार फिर खिसकी। अब यह परीक्षा 2 जुलाई को होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए ATS और SOG की टीम निगारानी के साथ कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। दरअसल, पहले ये परीक्षा 14 मई को हुई थी, लेकिन पेपर लीक के कारण दूसरी पारी की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

बता दे कि, राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की अगली डेट 22 जून रखी गई थी, लेकिन मंगलवार दोपहर पुलिस विभाग द्वारा जारी नए आदेश में एग्जाम डेट आगे बड़ा दी गई है। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अब 2 जुलाई को होगी। 2 जुलाई को दो पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी। वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 30 मिनट पहले नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Author