Trending Now




बीकानेर , राजस्थान मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोशियसन, जिला शाखा, बीकानेर दिनांक 7.6.2022 को निदेशालय में रेसा संगठन द्वारा किये गये अमर्यादित आचरण, राजकार्य में बाधा, एवं निदेशालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ किये गये असोभनीय व्यवहार की निंदा करते हुए शिक्षा प्रशासन से मांग की है, कि तत्काल इस संबंध में उचित कार्यवाही करे अन्यथा मजबुर होकर संगठन को निदेशालय के कर्मचारी आन्दोलन में शामिल होना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शिक्षा विभाग निदेशालय प्रशासन की होगी।

रेसा संगठन के पदाधिकारीयों के व्यवहार की निदा करते हुए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार आचार्य ने कहां कि लोकतन्त्र में सभी संगठनों को अपना विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन जिन शिक्षाधिकारीयों को विभाग के नीति निर्धारण एवं शैक्षिक उन्नयन की जिम्मेदारी दी गई है, वे ही मर्यादित आचरण भूल कर छिछोरी हरकत पर उतारू हो गये है, तो फिर शिक्षा विभाग में किसकी जिम्मेदारी है? उन्होने रेसा संगठन के पदाधिकारीयों से अपील की है, कि वे हठधर्मिता छोड़कर बातचीत करते हुए इस समस्या का समाधान करावें । ताकि निदेशालय में कामकाज का स्वस्छ वातावरण बनाया जा सकें।

Author