Trending Now












बीकानेर, श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, गंगाशहर की ओर से बुधवार को एक प्रतिनिधिमण्डल युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के दर्शनार्थ रासीसर पहुंचा, जहां सभा के पदाधिकारियों ने आचार्य श्री से उनके गंगाशहर आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों से अवगत कर, दिशा- निर्देश लिए हैं. सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि बुधवार सुबह आचार्य श्री ने भामटसर से रासीसर के लिए श्रावकों के साथ विहार किया। इस मौके पर उनके साथ तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् के साथ गंगाशहर के श्रावक समाज के लोग धर्मध्वजा लिए शामिल थे. इस अवसर पर जैन महासभा के विशेष अनुरोध पर आचार्य श्री महाश्रमण ने कहा कि वे 16 जून को होने वाले प्रवचन में विशेष तौर से जैन जीवन शैली पर उद्बोधन देंगे। जैन महासभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी को भाग लेने का अनुरोध जैन महासभा के अध्यक्ष जैन लूनकरण छाजेड़ पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर , चम्पक मल सुराणा , जयचंद लाल डागा व महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने किया तथा जैन महासभा की ओर से अभिनंदन करते हुए स्वागत किया।

वहीं दूसरी ओर तेरापंथ भवन में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा,गंगाशहर की महत्वपूर्ण बैठक आचार्य श्री के आगमन को लेकर रखी गई. सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी ने जहां विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की है. रासीसर के स्वागत समारोह में छाजेड़ परिवार की महिलाओं ने गीतिका प्रस्तुत की तथा रुचि जैन ने कविता के माध्यम से भावाभिव्यक्ति करके आचार्य महाश्रमण जी का अभिनन्दन किया।
इन्हें मिला यह दायित्व
आवास व्यवस्था -जतन संचेती व लिखमीचन्द मालू, भोजनालय व्यवस्था – डालचन्द भूरा, नवरतन बोथरा, मार्ग सेवा व्यवस्था -प्रकाश भंसाली, पवन छाजेड़, जुलुस व्यवस्था- पीयूष लूणिया, बस व्यवस्था मनोहर नाहटा, नवरतन बोथरा, साज सज्जा व्यवस्था पीयूष लूणिया, ललित राखेचा, साध्वीवृन्द प्रवास व्यवस्था कनक चौपड़ा व जीवराज सामसुखा, यातायात व्यवस्था जतनलाल छाजेड़ व जेठमल नाहटा, सुरक्षा व्यवस्था ओमप्रकाश पारख व जसकरण छाजेड़ , कार्यालय व्यवस्था प्रदीप लोढ़ा, अशोक चोरडि़या, स्वयंसेवक व्यवस्था रोहित बैद व अंजू ललवानी तथा मीडिया व्यवस्था देवेन्द्र डागा व दिनेश सोनी, चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी निर्मल तातेड़ व भरत गोलछा को सौंपी गयी है।

Author