बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी के अनुसार संस्थान में कल इंस्पायर मानक अवॉर्ड की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दीपक जोशी सर ने विधार्थियों को संबोधित किया। जोशी ने बताया कि देश के सभी राज्यों के स्कूलों में कक्षा 6 से 10वीं तक पढ़ने वाले विधार्थियों को जिला स्तर पर 10 हजार व राज्य स्तर पर 1 हजार आइडिया का चयन करने पर प्रोत्साहन राशि देने और विदेश यात्रा करने के लिए इंस्पायर अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया जाता है। सर ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड में विद्यार्थियों में सृजनशीलता एवं रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए यह अवॉर्ड योजना को शुरू किया गया है। चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है।
वर्कशॉप के अंत में प्रीफाऊन्डेशन बैच के टोपर्स बच्चों को शील्ड देकर मोटीवेट किया गया तथा सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार द्वारा दीपक सर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान इंस्टीट्यूट की प्रीफाऊन्डेशन टीम से विक्रम मलिक, मयूर बारासा और चिरायु सारवाल मौजूद थे।