Trending Now

 

 

 

 

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा पुलिस कर्मियों को 300 रू में देय असीमित यात्रा व दिल्ली तक यात्रा करने की सुविधा में 01 जुलाई से संशोधन किया है। राजस्थान रोडवेज यातायात विभाग, मुख्यालय द्वारा आज जारी आदेशानुसार राजस्थान पुलिसकर्मी 1 जुलाई,2022 से एक बस में अधिकतम 5 पुलिसकर्मी एवं राज्य की सीमा में ही 300 रू. में देय यात्रा सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पुलिसकर्मियों को राजस्थान राज्य की सीमा में देय असीमित यात्रा की सुविधा का लाभ मिलता रहेगा।

राजस्थान पुलिस कर्मियों को जारी आदेश से पूर्व बस में असीमित पुलिसकर्मियों को यात्रा करने की सुविधा प्रदान की हुई थी तथा राजस्थान पुलिसकर्मियों को राजस्थान से दिल्ली आने व जाने की सुविधा भी प्रदान की हुई थी। इसके लिए राजस्थान रोडवेज द्वारा आरएफआईडी कार्ड जारी किया हुआ है जिससे पुलिसकर्मियों को यात्रा करने पर शून्य राशि का टिकिट परिचालक द्वारा जारी किया जाता हैं ।

Author