Trending Now












देशनोक,बीकानेर,विश्व विख्यात करणीधाम देशनोक में होनेवाले दो दिवसीय (16 व 17 जुलाई 2022) अखिल भारतीय स्तर का गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है।रविवार को आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की।आयोजन स्थल व आवास व्यवस्था सहित सभी आवश्यक पहलुओं पर गंभीर मंथन किया।आयोजन समिति के महेंद्र शर्मा ने अबतक राजास्थान से खास बातचीत में बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज के दौर की आवश्यकता है।जीवन की भागमभाग व रोजगार के कारण पुरे देश मे अलग-अलग राज्यो में समाज बन्धु बस चुके है।ऐसे में विवाह योग्य युवक-युवतियों व अभिभावकों के लिए अपनी संतान हेतु  सामाजिक भावी जीवन साथी चुनना एक बड़ी चुनौती है।ऐसी सामाजिक चुनौतियों से उबरने के लिए ऐसे आयोजन अति आवश्यक है। इस आयोजन के माध्यम से गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के युवक-युवतियों को भावी जीवन साथी चुनने के  लिए सु-व्यवस्थित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का एक प्रयास है।

आयोजन समिति के धनसुख उपाध्याय ने बताया कि प्रत्यासीयो के लिए आधिकारिक मेल आई डी   [email protected]  जारी की गई है .इस पर   इच्छुक प्रत्यासीगण   अपना  बायोडाटा भेज सकते हैं।पंजीकरण शुल्क 200 व 550 रुपये बायोडाटा पुस्तिका सहयोग राशि मय डाक खर्च सहित कुल 750 रुपये  निर्धारित किया गया है .

रहने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।7 जुलाई 2022 के  बाद आए हुए बायोडाटा का प्रकाशन पुस्तिका में नही हो पाएगा।आनेवाले सभी बंधुओं को अपना आधार कार्ड लाना जरूरी होगा अन्यथा उनके रुकने की व्यवस्था आयोजन समिति नही कर पाएगी।
कार्यक्रम 16 जुलाई 2022 को सुबह 9 बजे माँ करणी ओर महर्षि गौतम जी के  पूजन के साथ शुरू हो जाएगा।आने वाले सभी समाज बंधुओ से यह अपेक्षा की जाती है की कार्यक्रम को निजी कार्यक्रम मानते हुए एकदुसरे को व्यवस्था बनाने मे सहयोग करेगें।सभी समाज बन्धु ही इस आयोजन के आयोजक हैं किसी भी व्यक्ति का कोई निजी हित इस कार्यक्रम में नही है।तैयारी समीक्षा के दौरान आयोजन के समिति के धनसुख उपाध्याय,कैलाश उपाध्याय,मगन पाणेचा,लक्ष्मीनारायण आदि मौजूद रहे।

Author