
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत एक युवक नहर में डूब गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार इंगानप नहर के 507 के पास यह हादसा हुआ है। 2 पीएसडी निवासी जसविन्दर सिंह करीब 6 बजे नहर में गिर गया था। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। 28 वर्षीय इस युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। युवक के डूबने के समाचार के बाद खलबली सी मची हुई है।