Trending Now




बीकानेर,मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सर्किट हाउस चूरू में आयोजित सांसद राहुल कस्वां की प्रेस कांफ्रेंस में मिले संकेत
चूरू, 6 जून। मोदी सरकार 2 में भी राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। इस बात की झलक मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सर्किट हाउस चूरू में आयोजित सांसद राहुल कस्वां की प्रेस कांफ्रेंस में साफ दिखाई दी। सांसद राहुल कस्वां राजस्थानी भाषा को अब तक मान्यता नहीं मिलने के राष्ट्रदूत के सवाल को टाल गए। सांसद राहुल कस्वां को जब याद दिलाया कि 15 जुलाई 2015 को आयोजित इसी प्रकार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि राजस्थान के सभी सांसद पीएम से मिलेंगे, इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी राजस्थानी को आठवीं अनुसूचि में शामिल नहीं किया गया है। सांसद आगामी दो वर्ष में यह काम होने के सवाल को टाल गए। इससे पहले यहां सांसद राहुल कस्वां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि देश एक अलग पथ पर चला है। सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि रेलवे में ऐतिहासिक कार्य हुआ है। सांसद कस्वां ने कहा कि गरीब कल्याण योजना में लोगों को लाभ मिला है। सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि वर्ष 2024 तक देश के 90 प्रतिशत घरों में पीने का पानी पहुंच जाएगा। कस्वां ने कहा कि मोदी ने कई सामाजिक मुद्दों को हल किया है। सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक सिर्फ पत्थर लगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य तो वसुंधरा राजे सरकार में हुआ था। इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार में बनी विभिन्न सड़कों को गिनाते हुए कहा कि इस सरकार ने एक भी सड़क नहीं दी। यहां पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने भी राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर वासुदेव चावला, जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, महेंद्र न्यौल, गोपाल बालान, नरेन्द्र काछवाल, रवि दाधीच, सीपी शर्मा आदि मौजूद थे।

Author