जयपुर, राजस्थान में राज्यसभा के रण में रोचक हुए मुकाबले में कांग्रेस के बाद अब राजस्थान के बीजेपी ने भी अपने विधायकों के बाड़ेबंदी का फैसला किया है। सोमवार शाम से बाड़ेबंदी शुरू हो जाएगी। राज्यसभा चुनाव से पहले सोमवार दोपहर प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें शामिल होने वाले विधायकों को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग तक जयपुर के जामडोली स्थित फाइव स्टार रिसोर्ट में बंद रखा जाएगा। जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होगी।
प्रदेश बीजेपी के विधायक सोमवार सुबह तक जयपुर पहुंच जाएंगे। जिन्हें शाम से ही राज्यसभा चुनाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सभी विधायक जयपुर में ही कैंप करेंगे। इस कैंप में बीजेपी के साथ RLP और निर्दलीय विधायक भी शामिल हो सकते हैं। BJP का मानना है कि इस बार राज्यसभा चुनाव काफी रोचक होने वाले हैं। क्योंकि कांग्रेस में ही अंदरूनी खींचतान चल रही है। बता दें कि राजस्थान में 4 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग होगी। ऐसे में 10 जून तक के लिए कांग्रेस ने जहां अपने विधायकों को उदयपुर में शिफ्ट कर दिया है। वहीं बीजेपी भी सोमवार से 10 जून तक विधायकों को जयपुर में प्रशिक्षण शिविर के नाम पर बाड़ेबंदी में रखेगी। ऐसे में प्रदेशभर के विधायक अगले कुछ दिनों तक आम जनता से दूर रहेंगे। माना जा रहा है ऐसे में नेता जनता के काम कामों को भी समय नहीं दे पाएंगे।