Trending Now




बीकानेर,आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी व सिरसा रेलवे स्टेशनों पर एवं रेल म्यूजियम, डीआरएम ऑफिस में पौधारोपण किया गया। साथ ही जन जागरूकता रैली निकालकर यात्रियों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया । रैली स्लोगन व बैनर द्वारा यात्रियों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को उद्धघोषण के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने, प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने,जल सरंक्षण करने के साथ ही वायु प्रदूषण को कम से कम करने के बारे में संदेश दिया गया। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर गमले रखे व पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर बीकानेर मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर लगभग 350 पौधे अलग-अलग स्थान पर लगाए गए। सभी विभाग के लगभग 750 कर्मचारी (अधिकारी, सुपरवाइजर व कर्मचारी) सफाई कर्मचारी, वेंडर्स,ऑटो यूनियन के सदस्य साथ ही कूली आदि उपस्थित हुए तथा पर्यावरण को स्वच्छ एवं पौधे लगाने व उनकी देखभाल की शपथ ली गई।

 

Author