Trending Now




काठमांडू | बीकानेर/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काठमांडू स्थित स्वयंभू नाथ परिसर में सीइए हाई स्कूल नया बाज़ार काठमांडू के तत्वावधान में पर्यावरण को बचाये रखने में स्वच्छता अभियान का महत्व विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दी-राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी थें । इस गरिमामयी कार्यक्रम में सैकड़ों विधार्थियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की ।

उपस्थित महानुभावों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जाना चाहिए, जंगल बचाने की जरूरत है, जोशी ने कहा कि भारत-नेपाल को संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए पानी की बर्बादी रोकने, अधिकाधिक पेड़ लगाये तथा पेड़ो की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए । जोशी ने कहा कि नेपाल में भूमिगत जल नीचे जा रहा है जिसके लिए वातावरण बनाने की जरूरत है ।
इस अवसर पर सीइए द्वारा तैयार किए गए डस्टबिन स्वयंभू नाथ परिसर के लिए जोशी के हाथों से वितरित किए गए
इस अवसर पर जोशी ने सभी उपस्थित को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम प्रभारी क्रिस्टल पाण्डे ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में नेपाल के मेरा सन्तोष पाण्डेय ,मोति गैह्रे,मधु आचार्य ,निशान राई,उमंग छेत्री एवं सुजाता थापा।
भारत के विजय जोशी, समाजशास्त्री आशा जोशी ,मोहनलाल जोशी सहित अनेक लोगों ने शिरकत की ।

Author