Trending Now




जोधपुर,अमरीका, आस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर ही राजस्थान में भी हाई स्पीड व रेगुलर ट्रेनों का ट्रायल होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के नावां सिटी रेलवे स्टेशन के पास देश का पहला अत्याधुनिक रेलवे टेस्ट ट्रेक तैयार किया जा रहा है। रेलवे यहां 25 किलोमीटर लंबा अत्याधुनिक टेस्ट ट्रेक बिछाने जा रहा है। सांभर झील के पास गुढ़ा और ठठाणा मीठड़ी स्टेशन होकर गुजरने वाले टेस्ट ट्रेक पर हाई स्पीड और रेगुलर ट्रेनों का ट्रायल होगा। वही लोकोमोटिव और कोच के अलावा इस ट्रेक का हाई एक्सेल लोड वैगन के ट्रायल के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाएगा । ट्रेक का निर्माण रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) कर रहा है।

यह होगा फायदा
इस ट्रेक का उपयोग करके कई नए परीक्षण और इसके रोलिंग स्टॉक और इसके घटकों, रेलवे पुलों और भू-तकनीकी क्षेत्र से संबंधित नई तकनीकों का परीक्षण संभव होगा। साथ ही, इससे रेलवे से संबंधित अनुसंधान परियोजनाओं को शुरू करने और आईआर नेटवर्क पर इन्फ्रास्ट्रक्चर की समस्याओंं का समाधान संभव होगा।

ट्रेन परीक्षण के लिए होगा देश का पहला ट्रेक
आरडीएसओ इस डेडीकेटेड ट्रेक का इस्तेमाल सिर्फ ट्रेन, इंजन और अन्य उपकरणों के उपयोग तथा परीक्षण के लिए करेगा। भारत में इस समय किसी भी ट्रेन के परीक्षण के लिए कोई समर्पित ट्रेक या अन्य व्यवस्था नहीं है । यह परीक्षण मौजूदा रेल लाइनों पर ही किया जाता है और इस दौरान वहां से सामान्य ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया जाता है, इससे कई मार्गों पर रेलों की सामान्य आवाजाही पर असर पड़ता है। रेल के इंजन डिब्बों और अन्य संबंध उपकरणों की जांच और परीक्षण की अलग व्यवस्था होने से रेल यातायात बाधित नहीं होगा।
गुढ़ा से ठठाणा मीठड़ी का ही चयन क्यों

इस परियोजना के लिए गुढ़ा-ठठाणा मीठड़ी को चुनने के पीछे बड़ा कारण यह है कि इस दूरी के बीच पुरानी मीटर गेज लाइन दबी है, जिसका उपयोग किया जा सकेगा । इस दूरी में रेलवे की भूमि पहले से है, इसलिए अधिग्रहण कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी । वहीं इस टेस्ट ट्रेक के लिए प्रयोगशाला, आवास, वर्कशॉप आदि के लिए पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है।

रेलमंत्री के सलाहकार ने किया दौरा

तीन दिन पहले ही गुरुवार को रेलमंत्री के सलाहकार सुधीर कुमार व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने आरडीएसओ के डायरेक्टर जनरल संजीव भूटानी, आरडीएसओ इंफ्रा एससी श्रीवास्तव, उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा, जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के साथ ट्रेक का निरीक्षण किया व निर्धारित समय सीमा में तय मानकों के साथ इसका निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।

Author