Trending Now












बीकानेर,सरकारी आदेशों के बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से रोस्टर रजिस्टर संधारित नहीं करने के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की ओर से सोमवार से शिक्षा निदेशालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक व मुख्य सचिव के आदेशों के एक से दो वर्ष बाद भी रोस्टर रजिस्टर का संधारण नहीं हो पाया। जिससे विभागीय पदौन्नति एवं नियुक्ति के समय पदों की सही गणना नहीं होने से आरक्षण वर्ग के अभ्यार्थियों को वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अभाव में डीपीसी भी हो रही है। जिससे कई शिक्षक वंचित रह गये है। संगठन ने रजिस्टर संधारण नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग उठाई। संगठन ने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी यह मांग नहीं मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। सभी ने एक स्वर में कहा कि कल से शुरू होने वाले धरने में प्रदेश भर के हजारों शिक्षक शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने संगठन की ओर से किये गये सामाजिक सरोकारों के कार्य भी गिनाएं। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मोडाराम कडेला,प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु,कोषाध्यक्ष देवाराम मीणा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल,सोहनलाल गोयल,महामंत्री सचिवालय भगवान सहाय मीणा,हंसराज गहलोत,नेमाराम मेघवाल,रोहताश कांटिया,भंवर कोलासर,चुन्नीलाल ईनाणिया,दीनदयाल जनागल,चेतराम बालान भी मौजूद रहे।

रोस्टर पंजिका संधारित किये जाने के संबंध में तीस जून 2021 को तत्कालीन मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने एक आदेश जारी किया। जिसमें पिछले विभागीय पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि कई विभागों द्वारा आदिनांक तक रोस्टर पंजिकाएं संधारित नहीं की गई है। ऐसे विभाग 15 जुलाई 21 तक आवश्यक रूप से रोस्टर पंजिकाएं कार्मिक विभाग को प्रेषित करने के साथ विभागीय वेबसाइट पर भी अद्यतन करवा दें। उसका एक लिंक कार्मिक विभाग की ईमेल आईडी पर भी भेजने के निर्देश दिए थे। यहीं नहीं शिक्षा निदेशक रहे सौरभ स्वामी ने भी 10 जून 2020 को संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा को वरिष्ठ अध्यापक की सीधी भर्ती एवं पदौन्नति का तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रयोगशाला सहायक ग्रेड तृतीय की सीधी भर्ती का रोस्टर पंजिका संधारित कर सूचित करने को कहा था। किन्तु इस संदर्भ में विभागीय उदासीनता के चलते आज तक रोस्टर पंजिका के संधारण का कार्य नहीं हो पाया है।

Author