Trending Now












बीकानेर,प्रदूषित होते परिमंडल की शुद्वता व इसको बचाएं रखने के उद्देश्य से आर्यन पब्लिक स्कूल की ओर से जवाहर पार्क में चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 150 के करीब बच्चों ने चित्रों के जरिये पर्यावरण संरक्षण की भावनाओं को उकेरा। नौनिहालों ने बर्बाद हो रहे पर्यावरण को किस तरह बचाया जा सकता है इसका संदेश दिया। प्रतियोगिता के संयोजक हरि व्यास ने बताया कि पृथ्वी को बचाना है,अपना जीवन संवारना की थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता का परिणाम सात जून को घोषित किया जाएगा। जिसके विजेताओं को पुरस्कृत क रने के साथ साथ प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों ने इन चित्रों के जरिये पर्यावरण संरक्षण के न करने पर भविष्य में होने वाले दुष्प्रभावों को भी उजागर किया। इस मौके पर स्कूल संचालिका ज्योति कल्ला,अपूर्वा व्यास,वासुदेव पंवार,मुकेश व्यास,ऋतु पारीक,अमरनाथ व्यास,अमन गहलोत,दिव्या भूतड़ा सहित अनेक जने मौजूद रहे।

Author