Trending Now












बीकानेर,भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे खाजूवाला एरिया में बड़ी संख्या में अवैध रूप से पेड़ काटे जा रहे हैं। लकड़ी माफिया के खिलाफ अब वन विभाग की कार्रवाई हो रही है। शनिवार को तीन सौ क्विंटल लकड़ी बरामद की गई। साथ ही दो वाहनों को भी जब्त किया गया।

वन विभाग बेरियावाली रेंज के द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए करीब 300 क्विंटल हरी लकड़ियों के साथ दो वाहनों को जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में वन विभाग के सहायक वनपाल नवरत्न, वनरक्षक प्रवीण कुमार, अनिल कुमार के द्वारा कार्रवाई करते हुए 21 केजेडी के पास से गश्त के दौरान देर रात्रि एक ट्रैक्टर रेहड़े को पकड़कर पूछताछ की तो कोई परिवहन के कागजात नहीं मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि किसान के खेत से शीशम के पेड़ काटकर अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे थे। ऐसे में वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर रेहड़े को करीब 100 क्विंटल हरि लकड़ियों के साथ जब्त कर लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई वन विभाग की टीम के द्वारा खाजूवाला के सीओ कार्यालय के सामने की गई। जहां पर दिनदहाड़े घड़साना से अवैध रूप से हरी लकड़ी ट्रक में भरकर जोधपुर ले जाई जा रही थी। वन विभाग की टीम के द्वारा इस ट्रक को रोककर कागजात मांगे गए तो परिवहन के कागजात नहीं मिले। जिसमें लगभग 200 क्विंटल हरि लकङीयों के पट्टे भरे हुए मिले। वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जप्त कर कार्रवाई शुरू की है।

Author