बीकानेर,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यावरण चेतना, मानवीय मूल्यों की स्थापना 5 जून से 25 अगस्त तक (75 दिन ) अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर शुभ संकल्प के साथ पौध/वृक्ष रोपण का विशेष अभियान ’’कल्पतरु’’ चलाया जाएगा। बीकानेर केन्द्र की ओर से 6 जून को सुबह सवा नौ बजे सार्दुल गंज स्थित केन्द्र से अभियान शुरू किया जाएगा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि भारत के साथ विदेशों में भी विश्व विद्यालय की शाखाओं की ओर से नियमित शुभ, प्रेरणादायक संदेशों के साथ पौध रोपण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान फूल,फल, छायादार व अधिक प्राणवायु देने वाले पीपल, पूजनीय वृक्ष तुलसी, औषधीय पौधे गिलोय आदि का रोपण किया जाएगा। पौध लगानेे वाले को अपने आप में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के साथ पौधों की देखभाल का भी संकल्प दिलाया जाएगा। अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक व्यक्ति एक पौधा और एक संकल्प के तहत पौधारोपण किया जाए