बीकानेर,शहर के कोटगेट थानान्तर्गत एक घर में स्थित दुकान में लगी आग से लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि केईएम रोड स्थित गणपति प्लाजा में कृष्ण भार्गव के अपने घर के नीचे बनी दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दुकान में रखी महत्वपूर्ण फाइलें,दो प्रिन्टर,चश्में की मशीनें,दो लेपटॉप सहित पचास रूपये नकद जल गये। आग की लपटों को देख आस पडौस के दुकानदारों ने अपने स्तर पर ही आग बुझा शुरू किया। जिसमें उन्हें सफलता तो मिली। लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर कर राख हो गया। घटना की इतला पर तीन अग्निशमन गाडियां भी मौके पर पहुंची। उससे पहले ही आसपास के लोगों ने आग को बुझा दिया था। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना किया है और दुकान संचालक से आग में हुए नुकसान का जानकारी जुटा रहे है।
केईएम रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिये नो पार्किग जोन लागू किया है। जिसके चलते गणपति प्लासा इन दिनों वाहन चालकों के लिये पार्किग स्थल बना हुआ है। इस वजह से यहां आग लगने की घटना के चलते अग्निशमन वाहन अंदर नहीं आ सकता। देखने में आया है कि साल में एक से दो आगजनी की घटनाएं यहां होती है और इस समस्या से दमकलकर्मियों को भी दो दो हाथ करना पड़ता है। मजे की बात तो यह है कि पार्किग स्थल के अभाव में यहां कभी कोई बड़ा हादसा होने की स्थिति में बाहर निकलने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। लोगों का कहना है कि निगम अतिक्रमण हटाने,यातायात व्यवस्था जैसे काम तो कर रहा है। लेकिन ऐसे प्लाजाओं में पर्याप्त