Trending Now

 

 

 

 

जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections in Rajasthan ) को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. बसपा (BSP) ने 6 विधायकों को राज्यसभा चुनाव को लेकर व्हिप जारी किया है. ये सभी विधायक अब कांग्रेस (Congress) में आ चुके हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इन 6 विधयाकों को ना कांग्रेस और ना ही भाजपा में वोट डालने के निर्देश दिए हैं. यह विधायक निर्दलीय को वोट डाल सकते हैं. व्हिप बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने जारी किया है. वहीं व्हिप को लेकर तकनीकी पेंच भी फंसता नजर आ रहा है. तकनीकी तौर पर विधायक दल का नेता व सचेतक व्हिप जारी करने के लिए अधिकृत होता होता है. अलबत्ता व्हिप का ये स्टंट निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कहा जा रहा है. इसके साथ ही भविष्य के लिए अदालत में आधार बन सकता है. उन छह विधायकों के खिलाफ जिन्होंने व्हिप नहीं माना है. ये जरूर है कि बीएसपी मूल का कोई विधायक घर वापसी चाह रहा तो उसकी जमीन ये व्हिप तैयार कर सकता है. व्हिप की कॉपी स्पीकर डॉ.सीपी जोशी को भी भेजी है. हालांकि स्पीकर शायद ही तकनीकी तौर पर इसे माने. पिछले राज्यसभा चुनाव में भी ऐसा हो चुका है. सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए: गौरतलब है कि ये सभी 6 विधायक साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन बाद में सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए, जिसे लेकर बसपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है जिस पर अभी फैसला आना बाकी है. “

Author