Trending Now












बीकानेर,शहर में चल रही पानी की किल्लत के चलते जलदाय विभाग कार्यालय पर कार्मिकों व अधिकारियों के साथ हो रही बदसूलकी के विरोध में आज जलदाय विभाग के अधिकारियों ने सीओ सिटी दीपचंद को एक परिवाद पेश किया है। नयाशहर थाने में अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह के अगुवाई में मिले शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि आएं दिन आक्रोशित लोग जलदाय विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की व बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे है। आज भी नत्थूसर गेट टंकी पर कार्यालय के ताला लगाने व मौजूद कार्मिक के साथ धक्का मुक्की की गई। जिससे कार्मिकों में दहशत का माहौल है। पानी की किल्लत के कारण लोग टंकी पर भी चढ़ रहे है। ऐसे में किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। उसे भी ध्यान रखते हुए शहर की टंकियों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने की बात भी कही। जिस पर सीओ सिटी ने नयाशहर,कोटगेट,कोतवाली,गंगाशहर व बीछवाल के दस जलदाय टंकियों पर राऊण्ड द क्लाक पुलिसकर्मियों को तैनात करने के आदेश संबंधित थानाधिकारियों को दिए है। शिष्टमंडल में अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा,राजीव दत्ता,नफीस खान,अभियंता योगिता रंगा,संतोष राठौड़,शैलेन्द्र मीणा,राकेश चौधरी,सुभाष जनागल,सुनील पुरोहित,अंकुर,अस्मिता दवे,रचना चौधरी,कर्मचारी नेता जयगोपाल जोशी व अखेचंद मारू सहित शोभासर,बीछवाल हैड के अभियंता व कार्मिक भी शामिल रहे।

उधर नत्थूसर गेट स्थित जलदाय टंकी पर विरोध जताने आई महिलाओं से अधिशाषी अभियंता मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी पांच दिनों में जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी। इसके लिये आमजन को धैर्य रखने की अपील भी आमजन से की।

Author