Trending Now












रावला मंडी में सीएससी के अंदर राज्य सरकार द्वारा एक एंबुलेंस पूरी सुविधा अनुसार भेजी थी 2 दिनों से उसे वापस बुलाकर करणपुर के लिए आदेश कर दिए गए जबकि रावला मंडी बीकानेर से 125 किलोमीटर गंगानगर 175 किलोमीटर की दूरी पड़ती है रावला के साथ 365 में पीअचसी भी है इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में एक सुविधाजनक एंबुलेंस राज्य सरकार द्वारा लगाई गई उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन देकर मांग की इस एंबुलेंस को रावला सुविधा के अनुसार रहनी चाहिए सीएससी को बने हुए करीब 5 वर्ष से ऊपर हो गया अभी तक उसमें कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है डॉक्टरों की कमी हॉस्पिटल बिल्डिंग की कमी दवाइयों की कमी क्षेत्र की अनदेखी सरकार द्वारा की जा रही है इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी मांग कर रही है कि इसे रावला सीएससी में ही रखी जानी चाहिए अगर ऐसा नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी जन सहयोग के साथ आंदोलन भी कर सकती है इतने बड़े क्षेत्र की अनदेखी सरकार सिर्फ दिखावा कर जनता को गुमराह कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता मोहनलाल बेदी रावला प्रभारी विधानसभा अनूपगढ़

Author