Trending Now




बीकानेर,बाल कल्याण समिति सदस्य हर्षवर्धन सिंह भाटी के नेतृत्व में शुक्रवार को रानी बाजार इण्डस्ट्रियल एरिया में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इकाईयों के संचालकों को निर्देश दिए गये कि फैक्ट्री में किसी नाबालिग को कार्य पर नहीं रखा जाए, इसका उल्लघंन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान फैक्ट्री के मालिकों से शपथ पत्र भरवाए गए, जिनमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर नहीं रखने का वचन लिया गया। इसके अतिरिक्त औद्योगिक इकाईयों के प्रवेश द्वार पर बाल श्रम नहीं करवाने के बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान किसी भी फैक्ट्री में बाल श्रमिक नहीं पाए गए।

निरीक्षण के दौरान किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर की सदस्य किरण गौड़, मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ के दिलीप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी नसीरुद्दीन चिश्ती, बाल संरक्षण अधिकारी कमला, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर सरिता मौजूद रहे।

Author