बीकानेर, राष्ट्रीय बीज परियोजना, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में “खरीफ 2022 बीज उत्पादन” विषय पर आज समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रो. सिंह ने कहा कि बीज हमारी प्राथमिकता है ताकि कृषकों एवं कृषि पैदावार को मुनाफा हो सके। विश्वविद्यालय द्वारा उत्पादित बीजों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध हो सके। टीम भावना, समर्पण व निष्ठा के साथ कार्य करें, किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। विश्वविद्यालय की समस्त बीज उत्पादन करने वाली इकाइयां आपसी तालमेल व समन्वय के साथ कार्य करें और समीक्षा बैठकों में प्रभारी उपस्थिति सुनिश्चित करें। अतिरिक्त निदेशक (बीज) डॉ. एन.के. शर्मा ने बीज उत्पादन समीक्षा बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में खरीफ 2021 में बीज उत्पादन एवं खरीफ 2022 में उत्पादन कार्यक्रम संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक के दौरान समस्त केन्द्रों के फार्म प्रभारियों ने विगत खरीफ 2021 के दौरान बीज उत्पादन से संबंधित उपलब्धियां एवं आगामी खरीफ 2022 के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में अनुसंधान निदेशक डॉ पी.एस. शेखावत व निदेशक प्रसार डॉ सुभाष चंद्र सहित विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्रों, कृषि विज्ञान केंद्रों ने भाग लिया।