
बीकानेर उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य भारत स्काऊट एवं गाईड की राज्य कार्यकारिणी बैठक (ऑनलाईन वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से ) का मुख्यालय जयपुर में आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त श्री नरेन्द्र कुमार , सीईजीई –उ.प.रे. द्वारा की गई एवं बैठक में राज्य आयुक्त/ स्काऊट श्री शशिकिरण , डीजीएम/जी, राज्य सचिव श्री दिनेश कौल , वरि.सहा.उप.महाप्रबंधक एवं सहा. सचिव श्री विनोद सिंह शेखावत , सहा.जन सूचना अधिकारी के साथ राज्य व जिला संगठन उत्तर पश्चिम रेलवे के पदाधिकारियों ने भाग लिया । राज्य सचिव श्री दिनेश कौल , वरि.सहा.उप.महाप्रबंधक ने बताया कि बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे स्काऊट/गाईड संगठन द्वारा चारों मंडलों अर्थात जयपुर, जोधपुर , अजमेर व बीकानेर पर स्काऊट/गाईड द्वारा कोरोना महामारी में दी जा रही सेवाओं को और बढ़ाये जाने एवं इसके साथ ही युवा स्काऊट/गाईड सदस्यों को सामाजिक सेवा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न स्तर पर गतिविधियां बढ़ाए जाने पर बल दिया ।