Trending Now




जालोर. पुलिस ने रीट भर्ती परीक्षा के वांछित आरोपी इनामी हार्डकोर अपराधी राजू ईराम को जालोर और बीकानेर पुलिस की संयुक्त टीम ने नोखा (बीकानेर) से गिरफ्तार किया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में रीट भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर आउट प्रकरण समेत अन्य गंभीर वारदात में वांछित पुलिस थाना बागोड़ा के हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर एवं ईनामी अपराधी तथा रीट भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करने के प्रकरण में आरोपियों में से मुख्य सरगना राजु ईराम की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजु ईराम पुत्र बादराराम बिश्नोई (ईराम) निवासी कूकावास पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर अपने साथियों के साथ निजी वाहन से जालोर से बीकानेर की तरफ निकला है। जिस पर एसपी अग्रवाला द्वारा टीमों का गठन किया गया। साथ ही मुख्य सरगना राजु ईराम की धरपकड़ के लिए पीछा किया गया तो सरगना राजु ईराम का अपने साथियों सहित मुकाम पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर में ठहरने की जानकारी मिली। जिस पर बीकानेर पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजू ईराम के रुकने के स्थान को घेरकर तलाशी की गई। सघन तलाश कर राजु ईराम पुत्र बादराराम बिश्नोई (ईराम) निवासी कूकावास पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर व उसके साथीगण राहुल पुत्र नरेन्द्र विश्नोई निवासी भीनमाल व आसूराम पुत्र पांचाराम विश्नोई निवासी सेवड़ी को दस्तयाब किया गया। गिरफ्तार राहुल का पिता नरेंद्र विश्नोई भी रीट प्रकरण में ही गिरफ्तार हो चुका था। नरेंद्र विश्नोई खानपुर ग्राम सेवक के रूप में तैनात था और एसओजी ने रीट प्रकरण में इसे गिरफ्त में लिया था।

राजु ईराम राज्य स्तर पर आयोजित हुई रीट भर्ती परीक्षा 2021 व ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर आउट के मामले में एसओजी एवं एटीएस राजस्थान तथा जिला सिरोही पुलिस का मुख्य वांछित आरोपी है। जिला जालोर में शराब तस्करी, हत्या का प्रयास व अपहरण जैसे 4 गम्भीर प्रकरणों में वांछित आरोपी है, जो लम्बे समय से फरार चल रहा था।

राजु ईराम आला दर्जे का अन्तरराज्यीय हार्डकोर अपराधी है, जिसके विरुद्ध अलग अलग थानों पर कुल 36 गम्भीर प्रवृति के प्रकरण दर्ज है।

राजु ईराम राज्य स्तर के टॉप 10 सर्वाधिक वांछित सक्रिय मुख्य आरोपियों में चिन्हित है। राजु ईराम जोधपुर रेंज स्तर पर टॉप 10 सर्वाधिक वांछित सक्रिय अपराधी है और 10 हजार रुपए का ईनामी वांछित अपराधी है। वहीं जालोर व सिरोही का 5-5 हजार रुपए का वांछित आरोपी है।

सांचौर पुलिस उप अधीक्षक रूपसिंह इंदा, रानीवाड़ा थाना प्रभारी सवाईसिंह, जिला स्पेशल टीम प्रभारी लालाराम, बागरा थाना प्रीाारी तेजूसिंह, उप निरीक्षक खम्माराम, तकनीकी विशेषज्ञ किश्शनलाल व समेत बीकानेर टीम ने नोखा पुलिस उप अधीक्षक भवानीसिंह, नोखा प्रभारी ईश्वर प्रसाद व जसरासर थाना प्रभारी देवीलाल ने आरोपी को दबोचा।

जालोर की विशेष टीम और बीकानेर की संयुक्त टीम ने रीट नकल प्रकरण में वाांछित आरोपी राजू ईराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
-हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी, जालोर

Author