Trending Now












बीकानेर,वैसे ही नौकरी पाने के लिये युवाओं को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। जिसके चलते नौकरी लगने से पहले कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में किसी परीक्षा के उत्तीर्ण होने के उसके निरस्त के समाचार कही न कही हताश करने वाली खबर होती है। कुछ ऐसा ही हॉल ही में कोर्ट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के साथ हुआ है। जिनकी पूरी परीक्षा प्रक्रिया को ही कैसिंल कर दिया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (परीक्षा)के हस्ताक्षरित एक आदेश में राजस्थान व जिला न्यायालय कलर्क ग्रेड द्वितीय सहित जूनियर ज्यूडिशियल एसिटेंट व राजस्थान-जिला जूनियर ज्यूडिशियल एसिटेंट को निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दौसा पुलिस स्टेशन में दर्ज 136/2022 एफआईआर संख्या के बाद एक हाई पावर कमेटी की जांच के उपरान्त यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दे कि 13 मार्च को ही इन परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। जिसका परिणाम कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। लेकिन राहत की बात यह है कि इस परीक्षा में बैठे परीक्षार्थियों को दुबारा शामिल होने वाले परीक्षा में आयु व फीस की छुट दी गई है।

Author