Trending Now












बीकानेर,  नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को कोठारी अस्पताल के सामने वाहन स्टेण्ड के पास व अस्पताल के पास कार्यवाही करते हुए अनेक हैज व अन्य पौधों को उखाड़ दिया।
कोठारी अस्पताल के पास व सामने की ओर बैरिकेटिंग कर पर्यावरण शुद्धि व लोगों के छाया के लिए अनेक छोटे पौधे बैरिकेंटिंग लगाएं हुए थे। शुक्रवार को बैरिकेटिंग के साथ अनेक पेड़ों को भी हटा दिया। दूसरी तरफ शहर में अनेक स्थानों पर अतिक्रमण को नगर विकास न्यास व नगर निगम अनदेखी कर रहा है।
विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर की लाइन में अनेक लोगों ने पक्की दुकानें बनवाली, वहीं इसी क्षेत्र में वाल्मीकि बस्ती के सामने एक हलवाई ने 15 फीट की जमीन घेर कर सड़क पर टीन शैड बनवा दिया। पूर्व कलक्टर द्वारा हटवाएं गए अतिक्रमण का बड़ा अवशेष अब भी पड़ा है । वार्ड नं. 43 की पार्षद परमेश्वरी देवी व जुगल आचार्य आदि नागरिकों ने विश्वकर्मा गेट क्षेत्र में राम मंदिर के आस पास व वाल्मीकि बस्ती के सामने के अतिक्रमणों को हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Author