
बीकानेर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल एवं एमपीएस संस्कृति अजमेर रोड बगरू में गुरु पूर्णिमा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा प्रसिद्ध समाजसेविका, भवन सचिव श्रीमान सुरेंद्र जी काबरा आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा जी को पुष्पाहार प्रदान कर स्वागत किया गया। गुरु चरणों की वंदना करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा, भवन सचिव श्रीमान सुरेंद्र जी काबरा, विद्यालय प्राचार्या महोदय, उप प्राचार्य महोदय आदि गणमान्य जनों ने अपने आशीर्वचनों में मानव जीवन में गुरु की महिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु ही व प्रकाश पुंज है जिसकी ओज से ही शिष्य के मन के सारे विकार नष्ट हो सकते हैं । इस पावन पर्व पर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए विद्यालय शिक्षकवृंद एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा गुरु वंदन करते हुए मधुर गायन, नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया । इस शुभावसर पर आगंतुक अतिथियों के कर कमलों से विद्यालय गुरुजनों का तिलक वंदन कर श्रीफल भेंट किए गए।