Trending Now












लूणकरनसर. तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण सुजानगढ़ के छापर में चातुर्मास करेंगे। इसे देखते हुए लूणकरनसर से छापर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है।

लूणकरनसर व्यापार मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद चौपड़ा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री व यातायात मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि इस साल जुलाई के पहले पखवाड़े से आचार्य महाश्रमण चातुर्मास के लिए प्रवास पर रहेंगे। पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि लूणकरनसर, कालू, श्रीडूंगरगढ़, बीदासर, समेत आस पास के गांवों में बड़ी तादाद में तेरापंथ धर्मसंघ से जुड़े लोग रहते है तथा आचार्य महाश्रमण के चातुर्मंसि के दौरान साधना, उपासना, दर्शन करने आदि के लिए निरन्तर लोगों को आवागमन रहेगा। इसे देखते हुए लूणकरनसर से से छापर रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए। इससे लोगों को सुगम परिवहन सेवा मिलेगी तथा रोडवेज को भी राजस्व मिलेगा।

Author