बीकानेर, मुक्ता प्रसाद के पास से चोरी की एक कार चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नयाशहर के एसएचओ गोविंद सिंह चरण ने बताया कि 14 मई को मुक्ता प्रसाद निवासी नरेश कुमार चौधरी ने बताया कि उनके घर के बाहर उनका सफेद टाटा मैजिक खड़ा है, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने चुरा लिया है।रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में गठित टीम को मुक्ता प्रसाद निवासी किशन उपाध्याय, सब्जी मंडी निवासी राकेश जोशी और तीसरे आरोपी गिरधारी सिंह निवासी राजलदेसर की संदिग्ध भूमिका मिली। तीनों आरोपी चोरी कर फरार हो गए थे।
उसके बीकानेर पहुंचने की सूचना मिलने के बाद उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस निरीक्षक गोविंद सिंह चरण ने बताया कि मुक्ता प्रसाद चौकी के प्रभारी रणवीर, हेड कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल मुखराम और रवींद्र ने आरोपियों को पकड़ने में विशेष सहयोग किया। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के वाहन के बारे में भी पूछताछ की जाएगी, उनके पास से अभी तक कोई वाहन बरामद नहीं हुआ है।